21 जनवरी 2018

आप के 20 विधायकों की सदस्‍यता खत्‍म

 46 विधायकों के साथ आप अभी भी बहुमत में 

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर आम आदमी पार्टी के बीस विधायकों की सदस्‍यता खत्‍म करने की स्वीक्रति देदी।लाभ के पद के आरोप से जुड़े इन 20 विधायकों की सदस्‍यता खत्‍म होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नहीं है। वह 46 विधायकों के साथ अभी भी बहुमत में हैं। आप  का कहना है कि संसदीय सचिव के पद पर रहने के बावजूद उसके विधायकों ने किसी तरह का कोई वेतन या भत्‍ता नहीं लिया था। निर्वाचन आयोग का कहना है कि वेतन भत्‍ते नहीं लेने के बावजूद इन विधायकों ने सरकार में कार्यपालिका के कामकाज में हिस्‍सा लिया जो कि सांसद जया बच्‍चन के मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के अनुरूप लाभ के पद पर काम करने जैसा है