17 दिसंबर 2017

भाजपा की बनेंगी सरकार,राहुल चुनाव हार कर भी बाजीगर बनकर आये सामने

गुजरात और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनना करीब निश्चित सा है। किन्तु गुजरात में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से  भाजपा नेता परेशान अवश्य नज़र आ रहे हैं। देखने से लगा है कि गुजरात के पहले चरण में कांग्रेस को अच्छे वोट पड़े, लेकिन दूसरे चरण में कांग्रेस अपने पक्ष में ज्यादा वोट जुटाने में असफल रही। लोगों का कहना है कि इसकी वजह तो कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का बयान ही नजर आ रहा है। गुजरात चुनावों के परिणामों ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी  चुनाव हार कर भी बाजीगर बनकर सामने आये  हैं। गुजरात में कांग्रेस के  वोट प्रतिशत बढ़ने का संकेत एग्जिट पोल पहले ही दे चूका था । चुनाव रिजल्ट से भी स्पष्ट है कि टीम राहुल ने समाज के सभी वर्गों को साथ लाकर न केवल पार्टी का वोट बैंक और वोट प्रतिशत बढ़ाया है बल्कि गुजरात विकास के मॉडल को भी प्रश्नों  के घेरे में फिर से  खड़ा किया है।