4 दिसंबर 2017

बागी तेवर अपनाए शरद को राज्यसभा से भी हाथ धोना पड़ा

जेडीयू के बगावती नेताओं  शरद यादव और  अली अनवर की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है । पार्टी से निकाले जाने के कारण दोनों नेताओँ की उच्च सदन की सदस्यता हुई खत्म।जदयू ने इस संबंध में राज्यसभा सचिवालय के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इस  शिकायत के आधार पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दोनों नेताओं की राजयसभा  सदस्यता समाप्त करने का फैसला लिया। शरद यादव का टर्म अभी 5 साल बाकी था जबकि अली अनवर का 6 महीने बाकी है।जदयू के महागठबंधन से अलग होकर भाजपा  के साथ सरकार बनाने के बाद से ही शरद यादव बागी तेवर अपनाए हुए थे। शरद यादव इस समय गुजरात चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने में लगे हैं।