24 दिसंबर 2017

तीन तलाक़ पर केंद्र का प्रस्ताव परिवारों को बर्बाद कर देगा - मौलाना नोमानी

लखनऊ। तीन तलाक़ के मुद्दे पर केंद्र के प्रस्तावित विधेयक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लखनऊ में हुई आपात बैठक में नामंजूर कर दिया है।तीन तलाक़ से सम्बंधित   विधेयक में एक ही बार में तीन बार तलाक़ बोलकर वैवाहिक संबंध तोड़ने को अपराध माना गया है। इस  विधेयक को लोकसभा में अगले सप्ताह पेश किया जाना है। इसमें प्रस्तावित मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिकार विधेयक, 2017 पर शरीयत को ध्‍यान में रखते हुए इस बात पर विचार किया जा रहा है कि क्‍या यह विधेयक महिलाओं के हित में होगा।इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का तर्क है कि केंद्र सरकार का यह बिल  कई परिवारों को बर्बाद कर देगा। बोर्ड ने केंद्र  सरकार से अपील की है कि तीन तलाक पर तैयार विधेयक को वापस ले।