28 दिसंबर 2017

तेहरान ने महिलाओं के पहनावे में थोड़ी ढील दी

तेहरान में पुलिस महिलाओं के पहनावे प्रति इस्लामी नियमों में ढील देगी । अब पहनावे  के नाम पर महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।महिलाओं को नाखून पॉलिश लगाने, ज़्यादा मेक-अप करने और ढीले ढाले हिजाब पहनने पर आज़ादी होगी। इससे पूर्व इस सब पर बंदिश थी। देश का  युवा वर्ग और सुधारवादी लोग लम्बे समय से इन पाबंदियों से छूट देने की मांग कर रहे थे। उदारवादी रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले राष्ट्रपति हसन रूहानी को इस साल दोबारा पद पर चुने जाने में मदद की। लेकिन ईरान के  कट्टरवादी अब भी नियमों में ढील देने के  विरोध में लगे हैं । बता दें  40 वर्षों से ईरान में महिलाओं को अपने बाल ढकने  और ढीले वस्त्र पहनने के सख्त नियम  हैं।