24 दिसंबर 2017

ऐंटी तलाक बिल : विशेषज्ञों से परामर्श की मांग की मुस्लिम बोर्ड ने

तीन तलाक का बिल 26 दिसंबर को लोकसभा में पेश होने की संभावना है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष जिलाानी ने कहा कि वह  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से  बिल वापस लेने की मांग  पेश करेंगे। मुस्लिम  बोर्ड के सदस्य सभी राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों  से बिल के खिलाफ जनमत को मज़बूत करने के लिए सम्पर्क करेंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि इस्लामी कानून और महिला संगठनों के विशेषज्ञों से परामर्श किए बिना इस बिल को  लोकसभा में पेश करने की संभावना है।