22 दिसंबर 2017

काले धन वालों की पकड़ कर सकेगा भारत,स्विट्जरलैंड के साथ समझौता

काले धन वालों की पकड़ के लिए  भारत ने स्विट्जरलैंड के साथ समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं। अब नए वर्ष से भारत और  स्विट्जरलैंड के बीच स्‍वत ही टैक्‍स संबंधी सूचना का आदान-प्रदान होने लगेगा। केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड- सीबीडीटी ने एक ट्वीट में  कहा  कि स्विट्जरलैंड में संसदीय प्रक्रिया पूरी होने और आपसी समझौते पर हस्‍ताक्षर हो जाने के बाद अब भारत और स्विट्जरलैंड के बीच पहली जनवरी 2018 से सूचना का आदान-प्रदान शुरू हो जायेगा। इस समझौते पर सीबीडीटी के अध्‍यक्ष सुशील चंद्र और भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत एंद्रेज बॉम ने  नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किये।