16 दिसंबर 2017

भारती एयरटेल मोबाइल उपभोक्ताओं के आधार नंबर से सिम कार्ड सत्यापन पर अस्थाई रोक

एयरटेल भुगतान बैंक औरभारती एयरटेल को मोबाइल उपभोक्ताओं के आधार नंबर के जरिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सिम  कार्ड का सत्यापन कराने से अस्थाई तौर पर रोक दिया है। भारती एयरटेल पर अपने ग्राहकों को सूचित किए बिना ई-के.वाई.सी. प्रक्रिया के जरिए उनके भुगतान बैंक खाते खोलने का आरोप है। प्राधिकरण ने एलपीजी सब्सिडी लेने के लिए इन खातों के इस्तेमाल के आरोपों पर भी कड़ी आपत्ति की है।प्राइसवाटर हाउस कूपर्स कम्पनी को भारती एयरटेल और एयरटेल भुगतान बैंक का आडिट कराने का आदेश प्राधिकरण ने दिया है, ताकि इससे यह  पता लगाया जा सके कि वे आधार अधिनियम का पालन कर रहे हैं या नहीं।