15 दिसंबर 2017

तीन तलाक पर रोक लगाने संबंधी विधेयक के मसौदे को मोदी कैबिनेट की स्वीकृति

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में  आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में  तीन तलाक पर रोक लगाने एवं उसे दंडनीय अपराध बनाने संबंधी विधेयक के मसौदे को आज स्वीकृति प्रदान की गयी । यह  विधेयक  संसद के शीतकालीन सत्र में ही पेश किया जाएगा।इसमें तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाते हुए तीन साल की कैद का प्रावधान किया गया है। । सरकार ने इस विधेयक को मानवता और मानवाधिकार से जुड़ा विषय बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से इसे पारित करने में सहयोग की अपील की है।मुस्लिम महिलाओं से  जुड़े इस ज्वलंत  मुद्दे पर संसद  में गरमा -गरम बहस होना संभावित है। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में दिए गए एक फैसले में तीन तलाक की प्रथा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी