2 दिसंबर 2017

2019 के लोकसभा चुनाव बैलट पेपर द्वारा हों - मायावती

मायावती और अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में  अपनी हार का कारण भाजपा द्वारा  इवीएम में गड़बड़ी करना बताया है। बहुजन समाज पार्टी  की मुखिया मायावती ने कहा यदि बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास करती है तो उसे वोटिंग मशीन हटा देना चाहिए और बैलट पेपर पर चुनाव कराने चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है  परिणाम भाजपा को चौंका देगा। अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीट में  भाजपा की जीत को कहीं न कहीं इवीएम में की गयी गड़बड़ी से जोड़ा  है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने बैलेट पेपरवाले इलाकों में महज 15 प्रतिशत ही सीटें ही जीतीं, जबकि  इवीएम वाले इलाकों में  46 फीसदी सीटों पर विजय हांसिल की। बसपा  मुखिया ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि 2019 के लोकसभा चुनाव बैलट पेपर का इस्तेमाल किया गया  तो बसपा उनका सफाया कर देगी।