21 दिसंबर 2017

2जी घोटाले में सीबीआई अदालत के फैसले में सभी आरोपी बरी - सीबीआई हाई कोर्ट में अपील करेगी

विगत 7 वर्षों  से चर्चित  देश के सबसे बड़े घोटाले में से एक  2जी घोटाले पर ट्रायल कोर्ट का फैसला आया है, जिसमें सारे आरोपियों को बरी कर दिया है।आरोपियों  में डी एम  के  पार्टी के वरिष्ठ नेता ए. राजा और कनिमोझी शामिल हैं।  पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल सीबीआई अदालत  ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी वकील आरोप साबित नहीं कर पाए.अदालत के निर्णय के अनुसार  अभियोजन पक्ष यह साबित करने में नाकाम रहा कि दो पक्षों के बीच पैसे का लेन देन हुआ है, वो एक भी सबूत पेश नहीं कर पाया और इसी वजह से आज सारे आरोपियों को बरी किया जाता है।
इस फैसले से देश का राजनैतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी ने आक्रामक होकर संसद में बीजेपी पर आरोपों  की बौछार कर दी। बीजेपी पार्टी  का यह स्पष्ट कहना  है की यह अंतिम फैसला नहीं है और इस मामले में सीबीआई हाई कोर्ट में अपील दायर करेगी। इस वैधानिक मामले से शुरू से जुड़े बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।