9 नवंबर 2017

'स्मॉग ' से सामना करने के लिए दिल्‍ली में फिर से' ऑड ईवन' अभियान


नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में धुएं  और धुंध  भरे  दमघोंटू  वातावरण के मद्देनज़र दिल्ली  हाईकोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कड़ा रुख अपनाते हुए टिप्पणी की है।  दिल्‍ली हाईकोर्ट ने  राज्‍य सरकार को विगत वर्षों के समान  ऑर्ड-ईवन योजना  लागू करने को कहा है। इसे देखते हुए  दिल्‍ली  सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्‍ली में फिर से ऑड-ईवन लागू होगा. पहला ऑड-ईवन 13 से 17 नवंबर तक लागू रहेगा।  इससे पहले दिल्‍ली में जहरीली गैस के बढ़़ते असर पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार जल्‍द ऑड ईवन पर फैसला लेगी। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और सिर्फ कुछ जरूरत की चीजें लाने वाले ट्रकों को ही दिल्‍ली में एंट्री की इजाजत दी गई है।  अरविंद केजरीवाल  ने   कहा कि जब तक पंजाब और हरियाणा में फसल में आग लगाने की प्रथा को रोका नहीं जाएगी दिल्ली हर साल इस समस्या का हल नहीं निकाल पाएगी। पूरे उत्तर भारत में इस धुएं की वजह मुसीबत आ रही है और इस जहरीली हवा से पूरा उत्‍तर-भारत बीमार होता रहेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को और आर्थिक मदद देनी होगी. राजनीति को एक तरफ रखकर सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने प्रदूषण के कारणों पर कहा कि फसल जलाना कारण हो सकता है,लेकिन प्रदूषण स्थानीय कारणों से नहीं फैला है.