30 नवंबर 2017

ताजनगरी की दीवारों पर विज्ञापन लगाने पर दर्ज होगी एफ आई आर

ताज नगरी की दीवारों पर छात्राओं द्वारा  चित्रकारी 

आगरा। ताज नगरी का प्रशासन अपनी नगरी को आकर्षक बनाने में तुला नज़र आ रहा है।  जिलाधिकारी  गौरव दयाल ने कहा कि आगरा महानगर के सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत ताजमहल की इर्द गिर्द सड़कों  पर दीवारों पर छात्राओं द्वारा  चित्रकारी करायी जा रही है ताकि दुनिया भर से ताज नगरी में पधारने वाले टूरिस्ट इन दीवारों पर अच्छी निगाह से देख सकें। शुरू में   फतेहाबाद रोड, माॅल रोड तथा एम जी रोड की दीवारों पर दीवारों पर चित्रकारी करायी जा रहीे है। जिससे जनपद में आने वाले पर्यटकों को साज-सज्जा की सुखद अनुभूति हो। उन्होंने कहा कि  उक्त सड़को की दीवारों पर यदि किसी व्यक्ति,संस्था या एजेन्सी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन चिपकाया अथवा लगाया जाता है तो संम्बन्धित कि विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।