27 नवंबर 2017

एक चाय वाला कभी देश तो नहीं बेचेगा - नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी जनसभा में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि गुजरात की जनता विकास का ही चुनाव करेगी और कांग्रेस के दावों, झूठे प्रचार और भेदभाव की राजनीति का माकूल जवाब देगी।  मोदी ने गुजरात में एक के बाद एक चुनावी रैलियां संबोधित किया। उन्होंने  जसदण-राजकोट की चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने हमेशा गुजरात के साथ भेदभाव किया है  कांग्रेस पर गरजते हुए कहा कि कांग्रेस ने ग़रीबी और ग़रीबों का मज़ाक ही उड़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने कांग्रेस के तंज का जवाब दिया, साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि एक चाय वाला कभी देश तो नहीं बेचेगा।उन्होंने कहा कि देश में जमा कालेधन के ख़िलाफ़ नोटबंदी एक क़दम था.दक्षिण गुजरात के कामरेज-सूरत की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा कि देश में कभी ज़माना था कि 1 रुपये 15 पैसे बन जाते थे. लेकिन अब आधार लिंक और नए बदलाव के ज़रिए ग़रीबों का हक़ सीधे उन तक पहुंच रहा है.उन्होंने उम्मीद जताई कि गुजरात की जनता विकास का ही चुनाव करेगी और कांग्रेस के दावों, झूठे प्रचार और भेदभाव की राजनीति का माकूल जवाब देगी.