18 नवंबर 2017

तीर की जगह ऑटो रिक्शा से ही काम चलाएंगे शरद यादव

चुनाव आयोग  द्वारा  शरद यादव वाले जदयू से चुनाव चिह्न् 'तीर' छिनने के बाद शरद के लिए गुजरात चुनाव में थोड़ी परेशानियां बढ़ गई  हैं। उनकी पार्टी गुजरात में  ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी।जदयू  के बागी नेता शरद यादव ने कहा   कि चुनाव आयोग द्वारा जदयू पर उनके दावे को खारिज करने की  उन्हें पहले ही अशंका  होने के कारण  उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हु  अपनी पार्टी बनाने की पूरी  तैयारी कर ली थी। शरद यादव  ने पार्टी का नाम नहीं बताया है  सिर्फ इतना ही कहा कि उनकी पार्टी  ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह पर गुजरात में चुनाव लड़ेगी।चुनाव आयोग के फैसले से मेरे  संघर्ष के रास्ते को विराम नहीं मिला है।