15 नवंबर 2017

आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फ्री वाई -फाई सेवा के लिए तैयारी

आगरा :  योगी सरकार  द्वारा  शीघ्र ही भारत के सबसे लंबे आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे के पूरे 302 किलोमीटर के खंड पर फ्री वाई-फाई   उपलब्ध कराने के लिए  तैयारी की जा रही है ।इस सुविधा के लिए  एक्सप्रेसवे पर ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने के लिए जगह देने की सरकार द्वारा पेशकश की गयी  है।इस  योजना के तहत निजी क्षेत्र को  पूरे खंड में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने के लिए ओएफसी बिछाने के लिए पट्टे के अधिकार देने का प्रस्ताव  है।  राज्य सरकार ने इस प्रयोजन के लिए निजी क्षेत्र के निवेशकों से प्रस्ताव प्राप्त करने की पहल  की जा रही है.आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर और अन्य उपयोगी सुविधाएं भी  विकसित हो रही हैं ,जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बड़ी संख्या में यातायात में वृद्धि होना अपेक्षित है।