19 नवंबर 2017

ईरानी फिल्म निर्माता मजीद मजीदी की फिल्म 'बादलों से परे' से 48 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की शुरुआत


Iranian filmmaker Majid Majidi
पणजी- 80 से अधिक देशों की  दो सौ फिल्में  गोवा में भारत के 48 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित की जा रही हैं । कनाडा  इस वर्ष फेस्टिवल का   फोकस देश है। कनाडा अपनी हाल ही में रिलीज़ हुईं  8 फिल्मों  के पैकेज को  पेश करेगा। जाने माने कनाडाई फिल्म निर्माता एटम ईगोयन को फिल्म समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी  सम्मानित किया जाएगा। ब्रिक्स देशों की  सात पुरस्कार विजेता फिल्में भी इस त्यौहार पर प्रदर्शित की जाएंगी। ऑस्कर से नामित ईरानियन निदेशक मजीद मजीदी अपनी नवीनतम फिल्म बियोंड द क्लाउड की स्क्रीनिंग के लिए  गोवा में उपस्थित रहेंगे। यह फिल्म पूरी तरह भारत में बनाई गई थी।