8 अक्तूबर 2017

देर नहीं जब कानपुर होगा भारत का सबसे स्वच्छ शहर

शहर की सफाई में कानपुरवासी खुलकर  आगे आये 

कानपुर सफाई में तेज़ी से बढ़ रहा हैं। ऑनलाइन रैंकिंग में कानपूर छटे स्थान  पर पहुँच गया है। इसका श्रेय कानपुरवासिओं को जाता है जो अपने शहर को स्वव्छ रखने का भरसक प्रयत्न कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के प्रयास से कानपुर देश के 4041 शहरों में छठवें नंबर पर जा पहुंचा है। उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर ने सिर्फ  20 दिन के भीतर दक्षिणी दिल्ली, विशाखापट्टनम और नवसारी समेत 21 शहरों को रेटिंग में करारी शिकस्त दी है।मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 18वें नंबर पर है। प्रदेश  की राजधानी लखनऊ का नाम टॉप 20 में भी नहीं है।हैप्पीनेस की वोटिंग में कानपुर ने अहमदाबाद को पीछे ढकेल दिया। हैप्पीनेस के मतों  में कानपुर ने  देश का चौथा स्थान पाया  है।