10 अक्तूबर 2017

मुंबई के शैलेष भोंसले अब दूसरों को रोज़गार दे रहे हैं

मुंबई। बारहवीं तक पढ़े शैलेश न केवल खुद को अपने पैरों पर खड़ा किया  बल्कि आज दूसरों को रोजगार दे रहे हैं। वह अपनी  कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को देते हुए कहते हैं कि इस योजना ने उनकी दुनिया बदल दी।शैलेष पहले घरों से कूड़ा साफ़ करने का काम करते थे। इसी क्रम में उन्हें किसी ने मुद्रा योजना के बारे में बताया और शैलेष ने कुछ बड़ा सोचा। शैलेष ने बिना देर किए नजदीक की बैंक शाखा से संपर्क किया। बैंक से उन्हें मुद्रा योजना के तहत "तरुण श्रेणी" में कर्ज मिल गया।उन्होंने  पहले एक और फिर दो सफ़ाई टैंक लिए और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर्ड करवाकर कर काम शुरू कर दिया। आज शैलेष न केवल आत्मसम्मान के साथ जी रहे हैं बल्कि छह लोगों को रोजगार भी दिया है।