19 अक्तूबर 2017

विद्रोही जेडी (यू) नेता शरद यादव और अली अनवर अन्सारी को नोटिस

राज्यसभा सचिवालय ने विद्रोही जेडी (यू) नेता शरद यादव और अली अनवर अन्सारी को अयोग्य ठहराते हुए  कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं । यह नोटिस  नीतीश कुमार गुट द्वारा प्रस्तुत याचिका के संधर्व में दिए गए हैं।नोटिस में  विद्रोही जेडी (यू) नेताओं को अपने महीने में 30 तारीख  को राज्यसभा के अध्यक्ष के समक्ष पेश होने के लिए कहा है ताकि वे अपने मामले को पेश कर सकें।बतादें  अन्सारी अगले साल अप्रैल में रिटायर होने जा रहे हैं, यादव का कार्यकाल 2022 तक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने  गठबंधन साझेदार राजद और कांग्रेस के साथ   संबंध तोड़ते हुए  जुलाई में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन  में  शामिल हो  गए।