22 सितंबर 2017

‘ इबादते इश्क ’ संदीप के जज्बातों से सजी एक सूफि‍याना शाम

ताजगी भरी पुरानी यादें: संदीप साईलस,रुनूदत्‍ता और अनि‍ल शर्मा
-- ‘आगरा वि‍जन 2025’ को आयोजन से मि‍लेगा बल : अजयवीर सि‍ह
आगरा: आयोजनों की परंपरओं से हटकर शनि‍वार को 'आगराइट' अपने ही स्नेही संदीप साईलस की संस्कृति‍क वि‍धा ‘सूफि‍याना संगीत ‘ प्रस्तुदति‍   से रू ब रू होने जा रहे हैं।भारत सरकार में सीनि‍यर ब्यूकरोक्रेट के रूप में श्री साईलस उनकी  तमाम नई उपलब्धियों और अभूतपूर्व प्रयोगों के लि‍ये तो शहरवासी जानते रहे कि‍न्तु  सूफी संगी के प्रति‍ समपर्ण से शनि‍वार को ‘ इबादते इश्के ’ के प्रस्तु ति‍करण के साथ ही वाफि‍क
होंगे।
 अमृत वि‍द्या एजूकेशन फार इमोर्टि‍लि‍टी सोसायटी के सैकेट्री अनि‍ल शर्मा ने कहा है कि‍ यह आयोजन ‘आगरा वि‍जन 2025’ का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।सेंटपीटर्स कॉलेज इसका आयोजन स्थल है। शनि‍वार ,23 सि‍तम्बलर को ठीक 6.30 बजे यह शुरू हो जायेगा।सूफी वि‍धा को समर्पि‍त  भजन, गायन,नृत्‍य व काव्य  आदि‍ की प्रस्तुति‍यां होंगी। श्री अनि‍ल शर्मा ने कहा कि‍ सदीप साइलस आगरा के छात्र जीवन से जुडी यादें हमेशा ताजी करते रहना चाहते हैं ,तभी तो वह अपने व्यस्त‍ जीवन में से कुछ घंटे आगरा में सूफि‍याना संगीत से भरपूर इबादत ए इश्कत के लि‍ये नि‍कालने को तत्‍काल तैयार हो गये। सैंटजांस कालेज में उनके शि‍क्षक रहे इति‍हास वि‍ज्ञ डा आर सी शर्मा का कहना है कि‍ साइलस से वि‍द्यार्थी जीवन में ही मुझे कॉलेज का नाम रोशन करते रहने की काफी उम्मीदे रहीं और जि‍न्‍हें उनके द्वारा पूरा भी कि‍या गया। अब जब कि‍ वह लोकप्रि‍यता और सीनि‍यर ब्यूोरोक्रेट के रूप में देश के शीर्ष के कर्त्ता धरताओं में से एक है तो आगरा के लि‍ये भी जरूर कुछ सोचेंगे ,करेंगे। । इस आयोजन में फादर थानि‍कल,श्रोमणी सिह, अनि‍ल कुमार शर्मा, मोहम्मद सुहेल, दीपक राघव,डा वरन सरकार, रुनू दत्ता, डा रंजना बंसल, डा संदीप अग्रवाल, डि‍म्पीम मि‍श्रा, रोली सि‍न्हा  आदि‍ मुख्य सहयोगी  हैं।  सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अजयवीर सि‍ह ज्‍ौन इस अवसर पर खास तोर से मौजूद रहेंगे, उनका मानना है आयोजन से ‘आगरा वि‍जन 2025’ बल और प्रचार मि‍लेगा।