4 सितंबर 2017

लखनऊ में मेट्रो शुरू होने से प्रदेश के विकास में एक और कड़ी

लखनऊ में आम जनता के लिए मेट्रो सेवा  बुधवार से दौड़ेगी । इस  मेट्रो की शुरूआत होने से  सडकों पर यातायात का दबाव कम होगा  और लोगों को आनेजाने में सुविधा होगी।उत्तर प्रदेश की राजधानी में  मैट्रो रेल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के विकास में एक और कड़ी जुड़ जाएगी। मेट्रो की शुरूआत होने से लखनउु की सडकों पर यातायात का दबाव कम होगी और लोगों को आनेजाने में सुविधा होगी। राज्य सरकार कई अन्य शहरों के लिए भी ऐसी ही योजना तैयार कर रही है। लखनऊ मैट्रो के लिए केंद्र सरकार ने ही अधिकांश धन मुहैया कराया है। केन्द्र ने हाल ही में नयी मेट्रो रेल नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत ऐसी परियोजनाओं में निजी निवेश की व्यवस्था है ताकि भावी मेट्रो परियोजनाओं में और तेजी लायी जा सके।