2 सितंबर 2017

जेडीयू और शिवसेना मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से रहेंगे नदारद

मंत्रिमंडल के  विस्तार में भाजपा के सहयोगी दल जेडीयू और शिवसेना से किसी का भी नाम नहीं होगा । यह बात तय से बताई जाती है। मोदी सरकार का यह तीसरी बार विस्तार है। इस विस्तार में नौ नए  मंत्रियों को शामिल करने की संभावना है। कैबिनेट विस्तार 2019 के लोकसभा चुनावों पर गौर करते हुए किया जा रहा है। बता दें  शिवसेना के लोकसभा में 18 और  जेडीयू के दो सदस्य हैं। राज्यसभा में , जबकि जेडीयू के 10 और शिवसेना के तीन सदस्य हैं। बताया जाता है कि शिवसेना ने अपने प्रतिनिधित्व के अनुसार  सीटों की मांग की थी लेकिन भाजपा ने उसकी बात को ठुकरा दिया।