11 सितंबर 2017

भारत में छोटे-कारोबारों के जाबों से हो सकती है बेरोजगारी दूर - राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्य्क्ष राहुल गांधी आजकल अमरीकी यात्रा पर हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के छात्रों को सम्बोधित किया। राहुल ने इस बात का का भी खुलासा किया कि यदि मेरी  पार्टी  मुझे  प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाती है तो उसके लिए मैं तैयार हूँ। उन्होंने हिंसा के खिलाफ बोलते हुए कहा कि मुझे इसका पूरा अनुभव है, मैंने अपनी  दादी  और पिता को इसी हिंसा की वजह से ही खो दिया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाया  कि नोटबंदी से देश को काफी  नुकसान हुआ है।नोटबंदी करने के दौरान संसद को अंधकार में  में रखा गया। राहुल ने आगे कहा  हमारी  अर्थव्‍यवस्‍था GDP के दो प्रतिशत  तक गिर गई। राहुल ने कहा  भारत में अभी नए रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है। भारत में छोटे-कारोबार में बहुत  जॉब हैं, यह नहीं भूलना चाहिए।