8 सितंबर 2017

विमान में दुर्व्‍यवहार करने वाले यात्रियों की अब आई शामत

विमान में अनुचित व्‍यवहार करने वाले यात्रियों की खिलाफ नए नियम बनाये गए हैं। अनुचित व्‍यवहार करने वाले यात्रियों की तीन प्रकार की प्रतिबंधित सूची बनाई जाएगी।  मौखिक,शारीरिक रूप से कष्‍ट पहुंचाना और यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला व्‍यवहार। इसमें यात्रियों पर तीन महीने से लेकर दो या इससे   अधिक वर्षों के  प्रतिबंध का  प्रावधान है।अनुचित व्‍यवहार से सम्बंधित  नये नियम सभी भारतीय विमान कंपनियों पर लागू कर दिए जायेंगे और नियम उन विदेशी हवाई कंपनियों पर भी लागू होंगे जो 1963 की टोकियो कन्‍वेंशन के दौरान हवाई यात्रा के लिए बनाये गए नियमों का पालन करती  हैं साथ ही एयरलाइंस को प्रतिबंधित यात्रियों की सूची नागर विमानन महानिदेशालय की वेबसाइट पर डालनी होगी।