12 सितंबर 2017

शरद यादव के हाथ से गया चुनाव चिन्ह

जद (यू) के विद्रोही  नेता शरद यादव द्वारा  पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपने गुट के दावे को चुनाव आयोग ने  खारिज कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने  बताया  कि  संबंधित दस्तावेजों के न होने  के कारण आयोग ने शरद यादव के आवेदन को खारिज  कर दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के साथ गठबंधन तोड़ने और बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का विरोध करने के बाद, जेडी (यू) के पूर्व अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से संपर्क कर  उन्होंने असली जेडी (यू)  बताते हुए पार्टी के चुनाव चिन्ह  के लिए दावा किया  था ।बाद में, नीतीश ग्रुप  ने भी  अपने समर्थन में आयोग में  हलफनामे जमा करा दिए थे।