15 अगस्त 2017

ब्लू व्हेल गेम पर रोक के लिए सरकार द्वारा सख्त कदम

भारत सरकार ने इंटरनेट प्रमुख गूगल,फेसबुक,याहू आदि को ऑनलाइन खेल ब्लू व्हेल को नेट से हटाने के लिए कहा है। यह खेल युवाओं के बीच जानलेवा खेल का रूप धारण कर रहा है। बताया जाता है इस खेल के एक खिलाडी ने पश्चिम बंगाल में गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व भी एक छात्र के  स्कूल की इमारत से छलांग लगाकर, देहरादून में पांचवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा  आत्महत्या का नाकाम  सुसाइड   प्रयास आदि कई मामले सामने आये हैं। कुछ समय पूर्व मुंबई में नौवीं कक्षा के एक स्टूडेंट  ने इस खेल की  चुनौतियों में फंस कर आत्महत्या कर ली थी। यह ऑनलाइन खेल भारत ही नहीं दुनिया के युवाओं के लिए जानलेवा बन सकता है।