25 अगस्त 2017

अर्द्धकुम्भ के लिए पॉच फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा

इलाहाबाद-अर्द्धकुम्भ से संबन्धित जिन स्थायी निर्माण कार्याें की रूपरेखा अबसे चार माह पूर्व से ही बनने लगी थी। उस पर निर्माण का प्रारम्भ इसी माह के अन्त से होने जा रहा हैै। मण्डलायुक्त आशीष कुमार गोयल के लगातार मंथन और कार्ययोजना के अनुरूप इलाहाबाद प्रशासन कुम्भ मेले के लिये प्रस्तावित फ्लाइओवरों, नयी सड़कों, पुलों और पार्किंग स्थलोें के निर्माण पर आगामी 28 अगस्त से कार्य प्रारम्भ कर रहा है। आजादी के बाद पहली बार उ0प्र0 के किसी एक शहर में पॉच फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जो लगभग अर्द्धकुम्भ आयोजन के प्रयोग किये जाने हेतु तैयार हो जायेगा। इसी प्रकार नगर के सभी प्रवेश मार्गाें का चौड़ीकरण करते हुये उन्हें नगर निगम की सड़कों से जोड़ कर मेला स्थल तक सुगम यातायात विकसित करने की कार्ययोजना पर अमल प्रारम्भ कर दिया गया है।इसी प्रकार नगर में प्रवेश करने वाले तीर्थ यात्रियोें एवं पर्यटकों को मेला स्थल के निकटतम स्थानों पर अत्याधुनिक पार्किंग की व्यवस्था और सड़क पर स्थापित ट्रांसफार्मरों को यात्री सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें बीच मार्ग से हटाने की कार्यवाही भी जमीनी स्तर पर प्रारम्भ होने की स्थिति में आ गयी है।