20 अगस्त 2017

स्वच्छ और स्वस्थ्य बनेगा योगी का प्रदेश उत्तर प्रदेश

योगी  सरकार ने उत्तर प्रदेश को  स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश में स्वच्छ  उत्तर प्रदेश नाम से एक अभियान  शुरु किया  है। अपने  सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री  ने स्वच्छता को प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा है। यह अभियान 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य प्रशासन और जनभागीदारी के सामुहिक प्रयासों से पूरे  प्रदेश को गदंगी और बीमारियों से मुक्त कराना है। योगी  सरकार राज्य के प्रत्येक विकास खण्ड से तीन स्मार्ट गांव का चयन करने की योजना पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के  30 जिले 31 दिसंबर तक  ओडीएफ हो जाएंगे जबकी पूरे यूपी को अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ बनाने का लक्ष्य बनाया  गया है।