7 जुलाई 2017

एयर इंडिया ने नई दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी को सीधा जोड़ा

एयर  इंडिया ने  भारत की राजधानी  से वॉशिंगटन डीसी को अपनी पहली उड़ान शुरू कर दी है।  जिससे अमेरिका का पांचवा शहर दिल्ली से सीधा जुड़ गया है।एयर इंडिया के  238 सीट वाले बोइंग 777-200 एलआर विमान में  प्रथम श्रेणी में आठ सीटें, व्यापार में 35 और इकोनॉमिक दर्ज़े  में 1 9 5 सीटें हैं । अमरीका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना , एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी, एयर इंडिया के वाणिज्यिक निदेशक पंकज श्रीवास्तव भी वॉशिंगटन के लिए उड़ान में उपस्थित रहे । एयरलाइन  प्रवक्ता के अनुसार जुलाई माह  में वाशिंगटन के लिए उड़ाने 90 फीसदी भर चुकी हैं।