2 जुलाई 2017

कुलभूषण जाधव को काउंसलर मदद के भारत के अनुरोध ठुकराया पाकिस्तान ने

इस्लामाबाद ने कुलभूषण जाधव को  कांसुलर पहुंच के लिए भारत के अनुरोध को फिर से खारिज कर दिया है।वर्तमान में जाधव पाकिस्तान में  मौत की सजा का सामना कर रहे हैं।  जाधव को जासूसी, आतंकवाद और विध्वंसक गतिविधियों के कथित आरोपों पर पाकिस्तान की सेना ने अपने कब्जे में किया हुआ है ।भारत ने पाकिस्तान से  से अनुरोध किया था कि पूर्व नौ सैनिक अधिकारी जाधव को पूर्ण और शीघ्र कांसुलर सहायता  प्रदान करे, क्योंकि दोनों देशों ने एक-दूसरे की जेलों में दर्ज कैदियों की सूची  आदान प्रदान है । पिछले साल बलूचिस्तान प्रांत से जाधव की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान  कम से कम पांच ऐसे ही भारत अनुरोधों को खारिज कर चूका  है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में  नागरिक कैदियों के साथ जाधव के मामले को जोड़ना तर्कहीन बताया।