3 जुलाई 2017

जीन्स , मोबाइल और शराब पर बैन लगाया राजस्थान के एक गॉंव ने

बात है राजस्थान के ढोलपुर जिले के बल्दियापुर गांव की जहाँ स्थानीय पंचायत  ने लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल रखने पर रोक लगा दी है। पंचायत का मानना है इन सबसे समाज की मान-मर्यादा को ठेस पहुंचती है। शुरू में पंचायत की यह सभा गांव में शराब की समस्या के बारे में चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी किन्तु चर्चा होते होते बात लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल रखने तक पहुँच गई । पंचायत ने गाओं में शराब पर पाबन्दी  लगाने की घोषणा कर दी है। पंचायत का कहना है कि शराब सेवन से गाओं के बहुत से परिवार नष्ट हो गए हैं और यह क्रम जारी है। शराब पीने वालों पर 1100 रुपए जुर्माना लगेगा और  शराब पीने वाले व्यक्ति  के बारे में जानकारी देने पर 500 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है ।