4 जुलाई 2017

जीएसटी लागू होते ही भारत के 22 राज्यों में चुंगी चेक पोस्ट समाप्त

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई 2017 लागू किया गया है। इसके लागू होते ही भारत में 22 राज्यों के सभी चुंगी (चेक पोस्ट) समाप्त कर दिये गये है। पहले आम जनता को चुंगी पोस्ट पर तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था वह अब समाप्त हो जायेगा। ये बाइस प्रदेश हैं,आंध्र प्रदेश,अरुणाचप्रदेश,बिहार,गुजरात,कर्नाटक,केरल,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,सिक्किम,तमिलनाडु,पश्चिमबंगाल,छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा,हरियाणा,झारखंड, ओडिशा, पुडुचेरी,राजस्थान,तेलंगाना,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड।जहां चुंगियों (चेक पोस्ट) को समाप्त करने की प्रक्रिया जारी है।