11 जून 2017

पर्यावरण संरक्षण को कि‍ये जायेंगे खास उपाये

--गमले और पानी के सजावटी पात्रों को बांटेगा ‘गोल्ड एेज ’
कलात्‍मक 'लोक स्‍वर' गमले बनेंगे हरि‍याली का आधार
आगरा: लोकस्वर  व गोल्डान ऐज के संयुक्त अभि‍यान के तहत गमलो और पानी के ईको फ्रेंडली पात्रों का हरि‍याली के संरक्षण और घनत्वा बृद्धि‍ को वि‍तरण कि‍या जायेगा। आगरा क्ल‍ब में आयोजि‍त कार्यक्रम में इन्हें  नागरि‍कों में वि‍तरण पूर्व औपचारि‍क रूप से ए डी एम आगरा श्री कामता प्रसाद के द्वारा लोकाप्रि‍त कि‍या गया। उन्होंने कहा कि‍ आगरा के लोगों में पर्यावरण के प्रति‍ जागरूकता है एक शहर के लि‍ये इससे ज्याादा महत्वसपूर्ण और क्या हो सकता है।कार्यक्रम को संबोधि‍त करने वालों में गोल्डेन ऐज के अध्यक्ष डा आर एम मल्होत्रा,लोकस्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता,
इंडि‍या राइजि‍ग के अध्यक्ष नि‍ति‍न जौहरी, शैलेन्द्र सि‍ह नहरवार, आर एस मि‍त्तल, श्रीमती ममता गुप्ता
गोल्डान ऐज की सीनि‍यर सि‍टीजन टीम और गैस्‍ट
अमि‍ताभ जी, नि‍हाल सि‍ह जैन, श्रीमती साक्षी जैन, श्रीमती शकुंतला जैन, दि‍मेन्‍द्र मोहन, कि‍शोर टेक चंदानी, संध्याल शर्मा, श्रीमती मीरा अमि‍ताभ, हरप्रसाद बंसल, सत्य‍ नारायण सिघानि‍यां, के सी गुप्ता, शशि‍ शि‍रोमणी, आदि‍ शामि‍ल थे।