9 जून 2017

फतेहपुर सीकरी में भी शुरू होगा साउंड एंड लाइट शो

आगरा में केंद्र सरकार ने  पांच नए टूरिस्ट आकर्षण   प्रोजेक्टों को स्वीकृति दी है। इसमें फतेहपुर सीकरी में साउंड एंड लाइट  शो की स्थापना, आगरा के किले में मौजूदा  साउंड एंड लाइट शो को बेहतर बनाना, बटेश्वर धार्मिक सर्किट का  संरक्षण और विकास , शाहजहां गार्डन  में संगीत फव्वारे की स्थापना शामिल हैं। 10 करोड़ रुपये की लागत से पालीवाल पार्क का नवीनीकरण भी इस योजना में शामिल  है।फतेहपुर सीकरी में साउंड एंड लाइट  शो शुरू करना अच्छा प्रजेक्ट है। किन्तु यह नहीं भूला जाना चाहिए कि बिना सस्ती ट्रांसपोर्ट
सुविधा दिए इसको सफल बनाना  आसान नहीं पड़ेगा। टूरिस्टों को वहां लेजाने और शो के बाद रात में आगरा बापिस लाने के लिए विशेष शटल वैन्स चलानी होंगी। 
अब तक खासतौर से विदेशी टूरिस्ट आगरा में पार्क में पैदल चलने  की तलाश में रहते थे। अब इसकी कमी भी  दूर हो जाएगी। फोर्ट और ताज के बीच स्थित ऐतहासिक  शाहजहां गार्डन में  टूरिस्टों को शांति से पैदल चलने और प्रकृतिक सुंदरता के अवलोकन का अवसर मिल सकेगा। यह ताज और फोर्ट के बीच पैदल आने जाने का रास्ता बन जायेगा।