29 जून 2017

कौन हिम्मत वाला बनेगा एयर इंडिया में भागीदार

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एयर इंडिया में भागीदार बनने के इच्छुक  नहीं हैं। उन्होंने कहा एयर इंडिया जिस स्थिति में है उसमें भागीदार बनना हिम्मत का ही काम है। ऐसा उन्होंने अपने ट्वीट में कहा।  एयर इंडिया की बुरी हालत देखते सरकार ने इसमें विनेवेश  का निर्णय लिया है । उधर प्राइवेट एयरलाइन्स इंडिगो एयर इंडिया में हिस्सेदार बनने की इच्छुक नजर आ रही है। यह जानकारी सिविल एविएशन सेक्रेटरी  आर  एन चौबे द्वारा दी गई थी। अब देखना यह है कि एयर इंडिया की इस हालत में कौन हिम्मत वाला आता है इसमें  साझेदारी  निभाने के लिए। बता दें कि एयर इंडिया के पास मुंबई में अठारह मॉर्निंग स्लॉट हैं