26 जून 2017

राष्ट्रपति चुनाव में सपा और बसपा समर्थन देंगे मीरा कुमार को

राष्ट्रपति चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती  की  बहुजन समाजवादी पार्टी एक मत होते  दिखाई दे रहे हैं। दोनों पार्टियां ने  बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ खड़ी मीरा कुमार को  समर्थन देंगे। इससे बीजेपी के खिलाफ विरोधी पार्टियों के एकीकरण का अनुमान लगा रहे हैं राजनैतिक विषेशज्ञ।राष्ट्रपति पद के चुनाव में सपा और बसपा को  एक साथ आने का एक और मौका मिला है।विपक्ष के समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए उनके संयुक्त समर्थन से यह  संदेश भी  पहुंचाया जायेगा कि भगवा पार्टी के विरोध में विपक्ष दल एक साथ होते नज़र आ रहे हैं। पिता मुलायाम सिंह और  बेटे अखिलेश राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर भी एक दूसरे का खुलकर  विरोध कर रहे हैं जिससे  मायावती का अपने प्रतिद्वंदी के प्रति रवैया नरम होता नजर आ रहा है।