3 जून 2017

देशभर के सभी हेड पोस्ट ऑफिस में खुलेंगे पासपोर्ट केंद्र

जयपुर। देशभर के सभी 8 सौ हेड पोस्ट ऑफिस पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की योजना है जिसमें 50 केंद्र खोले जा चुके हैं बताया  विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने । उदयपुर में पासपोर्ट सेवा लघुकेंद्र के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पासपोर्ट सेवा को पूरी तरह पारदर्शी बनाकर दलाल संस्कृति को खत्म कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने कई पुराने नियमों में बदलाव किया। पहले की तरह आवेदन फॉर्म की साइज भी कम की गई और आवेदन के तरीके को भी आसान कर दिया। आज व्यक्ति ई-मित्र, अपने मोबाइल या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवश्यक दस्तावेजों में कमी करते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र के साथ ही स्वयं प्रमाणित घोषणापत्र से पासपोर्ट बनवाना संभव कर दिया है। पासपोर्ट केंद्र पर आकर पासपोर्ट बनवाने के लिए अपने अनुकूल सप्ताह का चयन करने की व्यवस्था भी प्रारम्भ की गई है कि ताकि आवेदक को आसानी हो।  

   विदेश मंत्रालय के सचिव श्री ध्यानेश्वर मुले ने कहा कि पासपोर्ट रखना अब रईसों का शगल नहीं रहा। अब पढ़ाई, इलाज, नौकरी, पर्यटन आदि कायोर्ं हेतु आम आदमी विदेश जाने लगा है। प्रतिवर्ष देशभर में डेढ़ करोड़ पासपोर्ट बन रहे हैं। इसी अनुपात में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की आवश्यकता होगी जिसे लेकर सरकार प्रयासरत है। पिछले पांच माह में 52 केंद्र खोले गये हैं व लगातार नए केंद्रों खोले जा रहे हैं।