13 जून 2017

ताजमहल के 500 मीटर की परिधि के निवासियों के वाहन पास का सर्वे

आगरा। ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में रह रहे निवासियों के वाहनों के आवागमन हेतु स्टीकर,पास जारी किये जाने  के सम्बन्ध में सर्वे होगा। पास जारी करते समय इस बात  पर विशेष ध्यान दिया जायेगा  कि उस व्यक्ति के पास वाहन पार्किंग हेतु समुचित स्थान हो तथा भौतिक सत्यापन में पर्याप्त वाहन पार्किंग स्थान न होने की दशा में जारी किये गये पास को निरस्त किया जाये। 500 मीटर की परिधि में निवास कर रहे ऐसे व्यक्ति जिन्हें वाहन पास प्राप्त है और वाहन को किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दिया है तो उसका पास निरस्त किया जाय और नये वाहन पास जारी न किये जाय। पास जारी करते समय इस बात की पुष्टि कर लिया जाय कि वाहन स्वामी 500 मीटर की परिधि में आवासित हो तथा उसके पास वाहन पार्किंग का पर्याप्त स्थान हो।आयुक्त  के.राममहोन राव की अध्यक्षता में हुई  बैठक में अस्थाई पास हेतु निर्णय लिया गया कि नियमानुसार पर्याप्त सत्यापन के बाद ही पास जारी किया जाय।