27 जून 2017

जून के अंत तक 25 मंत्रालय और वि‍भाग ई-ऑफिस में बदल जाएंगे

ई-फाइलें 8000 से बढ़कर 4,62,000 हो गईं कहा कार्मिक लोक शिकायत मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने।डीएआरपीजी के सचिव  सी विश्‍वनाथ ने बताया  कि आधुनिकीकरण और स्‍वच्‍छता साथ-साथ चलते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में डीएआरपीजी को आधुनिक बनाने के लिए दोगुना धन आवंटित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि विभाग ने रिकॉर्डों के डिजिटीकरण के साथ 100 प्रतिशत ई-ऑफिस को लागू किया है। उन्‍होंने कहा कि 58 केन्‍द्रीय मंत्रालयों, वि‍भागों तथा 33 राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने शपथ पत्र तथा सत्‍यापन की व्‍यवस्‍था को समाप्‍त कर दिया है। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता पखवाड़े के दौरान चलाई गई गतिविधियों की चर्चा भी की।डीएआरपीजी रिकॉडिंग समीक्षा तथा पुराने रिकॉडों की समाप्ति, रिकॉडों का डिजिटीकरण और पुरानी बेकार पड़ी सामग्रियों के निष्‍पादन जैसी अनेक गतिविधियां चला रहा है।