20 मई 2017

विश्व टूरिस्ट आगमन सूची में भारत का स्थान ऊपर पहुंचा

नई दिल्ली। मार्च, 2017 के लिए नवीनतम यूएनडब्‍ल्‍यूटीओ बैरोमीटर के मुताबिक, अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटकों के आगमन के लिहाज से भारत की रैंकिंग 2014 और 2015 दोनों ही वर्षों में 24वीं रही, जबकि इन दोनों वर्षों में भारत की पिछली रैंकिंग क्रमश: 41 और 40 थी। इसे शामिल करने के बाद आईटीए में भारत की हिस्‍सेदारी भी वर्ष 2015 में 0.68 फीसदी (एफटीए पर आधारित) से बढ़कर 1.12 फीसदी हो गई है। वर्ष 2014 और वर्ष 2015 के दौरान क्रमश: 5.43 मिलियन तथा 5.26 मिलियन एनआरआई का आगमन हुआ। तदनुसार, वर्ष 2014 और वर्ष 2015 के दौरान भारत में आईटीए की संख्‍या क्रमश: 13.11 मिलियन और 13.28 मिलियन आंकी गई। आईटीए का डेटा अब अंतर्राष्‍ट्रीय सिफारिशों
के अनुरूप हो गया है, जिसमें एनआरआई और एफटीए दोनों का आगमन शामिल है। इस आंकड़े को शामिल करने की बदौलत भारत की बेहतर रैंकिंग को अब यूएनडब्‍ल्‍यूटीओ द्वारा स्‍वीकार कर लिया गया है, जो वास्‍तविक एवं तुलनीय परिदृश्‍य को दर्शाती है।