29 मई 2017

चार सौ रेलवे स्टेशन बनेगे एयरपोर्ट की तरह मल्टीस्टोरी

भारतीय रेलवे स्टेशनों को विदेशी रेलवे स्टेशनों की तरह मल्टी स्टोरी  परवर्तित करने जा रही है। 400 स्टेशन एयरपोर्ट स्टाइल में परवर्तित किये जायेंगे। इन चार सौ स्टेशनों की लिस्ट में आगरा मथुरा के स्टेशन भी शामिल हैं। ये रेलवे  स्टेशन मल्टिस्टोरी बनाये जायेंगे। स्टेशनों की ऊपर की स्टोरी पर  खानपान सहित खरीदारी की कई सुविधाएं होंगी।मथुरा-आगरा के बीच ट्रैक का विंडो निरीक्षण के दौरान यह सूचना  रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल द्वारा  आगरा में दी गई। री-डवलपमेंट  कार्यक्रम के अंतर्गत देश के  ए और ए1 कैटेगिरी के देश के 400 स्टेशन चुने गए हैं।  श्री मित्तल ने बताया रेलवे स्टेशनों के नए कांसेप्ट में एयरपोर्ट की तरह की सारी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। म पर  के हवीबगंज रेलवे स्टेशन  और गुजरात के गांधी नगर स्टेशन से इस नई डिजायन बदलने की शुरुआत कर दी गई है।