22 मई 2017

पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोला जा सकेगा

पेटीएम ने  पेमेंट बैंक की शुरुआत  कर दी   है। इसमें जीरो बैलेंस खाता  खोला जा सकेगा। कम्पनी ने  एक वर्ष के भीतर  31 शाखाएं खोलने की घोषणा की गई है।बैंक ने  करीब 30,000 से अधिक उपभोक्ता सेवा केंद्र भी खोले जाने की घोषणा की है। बैंक ने बताया कि बचत खातों पर चार प्रतिशत  ब्याज दिया जायेगा। खता खोलने के लिए आकर्षित करने के लिए  कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख ग्राहकों को खाता खुलवाने और 25,000 रुपये जमा करने पर 250 रुपये कैशबैक भी देगी। पेमेंट बैंक ऑफलाइन लेन-देन जैसे आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस की भी सुविधा देगी।