14 मई 2017

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और आप के खिलाफ किया भ्रष्टाचार के आरोपों का भंडाफोड़

हाल ही में आम आदमी पार्टी से बाहर किये गए  नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और पार्टी में भ्रष्टाचार के और खुलासे सामने लाये हैं। कपिल मिश्रा ने निम्न आरोप लगाए हैं। आम आदमी  पार्टी का 2013-14 का बैंक खाता दिखाकर कपिल मिश्रा ने बताया किस तरह फ़र्जी कंपनियां बनाकर पैसा खपाया,चुनाव आयोग को भी को झूठे दस्तावेज़ पेश किए गए,अरविंद केजरीवाल पर हवाला कारोबर का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि मौहल्ला क्लीनिक के नाम पर भी धोखाधड़ी की गई,पैसों की कमी
न होने के बावजूद लोगों से दस-दस रुपये का चंदा मांगकर देश की जनता को धोखा दिया,लोगों द्वारा 45 करोड़ की रकम आई और वेबसाइट पर केवल 19 करोड़ दिखाए गए, 25 करोड़ की सच्चाई कार्यकर्ताओं से छुपाई गई,ज्यादातर बैंक अकाउंट ऐक्सिस बैंक के हैं, ये वही बैंक हैं जो नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने की कोशिश किए गए,रात के 12 बजे एक साथ कई फर्जी कंपनियों से लिए गए पैसे, चंदा भी फर्जी कंपनी का, चेक भी फर्जी कंपनी का और सरकार बनने के बाद ठेका भी उन्हीं फर्जीयों को दिया गया