29 मई 2017

सपा ने कानून व्यवस्था पर जतायी चिंता

 --आर एस एस के अनुषांगि‍क संगठनों सांप्रदायि‍क सदभाव बि‍डाडने का आरोप   
महानगर अध्‍यक्ष रईसुद्दीन के नेतृत्‍व में  सपाईयों ने 
दि‍या ज्ञापन्रफोटो : असलम सलीमी

आगरा: समाजवादी पार्टी ने उ प्र के भीतर बनी अराजकता की स्थि‍‍ति‍ पर चि‍ता व्यक्त  कर आगरा में वि‍गत दो महीने में घटी  आपराधि‍क घटनाओं को अत्यंत गंभीर माना है।पार्टी की महानगर इकाई के द्वारा अध्यक्ष श्री रईसुद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में कलैक्ट्रेट पर धरना देकर राज्यपाल के नाम नगर मजि‍स्‍ट्रेट को ज्ञापन सौप कर भाजपा और आर एस एस के अनुषांगि‍क संगठन बजरंग दल,वि‍श्व हि‍न्दू परि‍षद, वि‍द्यार्थी मोर्चा,एवं हि‍न्दू युवाहि‍नी की गतवि‍धि‍यों को आगरा का माहौल बि‍गाडने वाला करार देकर इनके प्रति‍ सख्त रवैया अपनाने की मांग की गयी।19मार्च से 5मइ्र तक महानगर में घटी दस प्रमुख घटनाओं की सूची देकर शासन के संज्ञान में उन तथ्यों  व कारणों की जानकारी लाये जाने का प्रयास कि‍या गया जि‍नके कारण सांप्रदायि‍क सौहाद्र् बि‍गाडने की कोशि‍शें हुई या अपराधि‍क तत्वों को सत्ता दल का संरक्षण मि‍ला। धरने एवं प्रदर्शन में र्सि‍फ 25कार्यकर्ताओ को ही शरीक होने का पार्टी मुख्यदल का र्नि‍देश था कि‍न्तु इसके बावजूद बडी भीड की भागीदारी प्रदर्शन में रही।सर्वश्री पप्पू राघव, श्या‍म भोजवानी, मुकेश यादव, जुगनू गोयल, एस गुप्ताड, नि‍तेश शर्मा, पहलवान सि‍ंह नरवार, देवेन्द्र राठोर, कुलदीप सक्सेदना, नि‍र्दोष  कुलश्रेष्ठ, मनोज गुप्ता् गीता शाक्या आदि‍  शामि‍ल थे। जि‍ला सपा की ओर से भी एक अलग ज्ञापन शासन को दि‍या गया।