17 अप्रैल 2017

मौजूदा हालात में पाक के साथ बातचीत की संभावना कम

जाधव को फांसी की सजा को लेकर अड़चने और बढ़ीं
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत में अड़चने और  बढ़ गई हैं। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  पाकिस्तान को  चेतावनी देते हुए कह चुकी हैं   कि जाधव को फांसी देना ‘सुनियोजित हत्या’ होगी जिससे  द्विपक्षीय संबंधों पर प्रभाव पड़ सकता है। समाचार है कि जून में जब भारत और पाकिस्तान के पीएम शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए कजाकिस्तान के अस्ताना में आमने-सामने होंगे तो अलग से मुलाकात करने की संभावनाएं बढ़ सकती  हैं। लेकिन भारत में वर्तमान हालात में बातचीत की संभावना नहीं दिखाई दे  रही है। रिपोर्ट अनुसार  रूस और चीन भारत और पाक पर बातचीत के कोशिश में लगे  हैं।