18 अप्रैल 2017

शराब कारोबारी माल्या लन्दन में गिरफ्तार हुए फिर छूटे जमानत पर

भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या को  वेस्टमिंस्टर अदालत के आदेश पर स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया और  बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया । माल्या पर भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ सहित कुल 12000 करोड़ रुपए को बापिस न करने का आरोप है।  विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने  ब्रिटेन  से मांग की थी। सीबीआई  द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जनवरी २०१७ में जारी किया जा चूका है। बताया गया है भारत सीबीआई की एक टीम भी  लंदन भजने वाला है। माल्या का  सबसे अधिक कर्ज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 1600 करोड़ रूपये का है है। इसके बाद पंजाब नैशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक पर भी  आठ आठ सौ करोड़ रूपये का क़र्ज़ है। इसके अतरिक्त दूसरी कई बैंकों पर भी उनका कर्ज है।