20 अप्रैल 2017

भारतीय फिल्म जगत धर्मनिरपेक्षता का सबसे बड़ा उदाहरण - रवीना टंडन

बॉलीवुड अभनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि हमारे देश का फिल्म जगत धर्मनिरपेक्षता का सबसे बड़ा उदाहरण है। हम  फ़िल्मी दुनिया में  यह नहीं पूछते कि आप किस जाति और धर्म के हैं और कहाँ से औए हैं। धार्मिक कट्ट्टरता की निंदा करते हुए उन्हने  कहा कि हमारा देश हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहा है और हम इसे धर्मनिरपेक्ष  बनाये रखेंगे। वह अपनी नई फिल्म MAATR के प्रमोशन के अवसर पर दिल्ली में बोल रही थीं। उन्होंने  इस बात पर विशेष जोर दिया कि मैं बॉलीवुड के फिल्म जगत में जन्मी हूँ, मैं कह सकती हूँ कि बॉलीवुड में धर्मनिरपेक्षता के उदाहरण से हम सब सबक ले सकते हैं। रवीना  भारत के जाने मने फिल्म निदेशक रवि टंडन की पुत्री हैं।