7 अप्रैल 2017

चाय से भी सस्ता खाना और नाश्ता देगी उत्तर प्रदेश सरकार

अब भूखा नहीं रहेगा उत्तर प्रदेश में कोई। अब उत्तर प्रदेश सरकार  3 रुपए में नाश्ता और 5 रुपए में खाना खिलाने का मेन्यू तैयार कर रही है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में  अन्नापूर्णा भोजनालय प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में आरम्भ किये जायेंगे। इस  महंगाई के युग में  तीन और पांच रूपये में  गरीब को नाश्ता और खाना मिल जाये और क्या चाहिए। यह जरूर है कि इसके खर्चे का  सरकार की पीठ पर भारी भोझ पड़ेगा। सुबह के नाश्ते का मेन्यू है दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकौड़ा और खाने में रोटी, मौसम की सब्जियां, अरहर की दाल और चावल दिए जायेगे। इस सस्ते अन्नापूर्णा भोजनालय की प्रजेंटेशन प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी खुद करेंगे। इस तरह के सस्ते भोजनालय तमिलनाडु  और मध्य प्रदेश में भी खोले जा चुके हैं। अब देखना यह है कि इस प्रोजेक्ट को कहाँ तक सफलता मिलती है क्योंकि तीन और पांच रूपये में इस महंगाई के युग में चाय तक मिलना मुश्किल हो गया है।