10 अप्रैल 2017

पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई पूर्व भारतीय नौ सेना अधिकारी को

भारतीय नौ सेना के  पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। उनके ऊपर  देश के खिलाफ जासूसी  गतिविधियों में शामिल का चार्ज लगाया गया था।कथित भारतीय जासूस  46 वर्षीय कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर पाकिस्तान  सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। पाकिस्तानी सेना की सैन्य इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस श्आ के अनुसार कमांडर जाधव ने मजिस्ट्रेट और अदालत के सामने इस बात को स्वीकार किया कि रॉ ने उन्हें  पाकिस्तान को अस्थिर करने और जंग छेडने के उद्देश्य से जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों की योजना बनाने और समन्वय का काम सौंपा था।इस तरह के निर्णय से  भारत-पाकिस्तान के बिगड़े रिश्ते और ज्यादा बिगड़ सकते  हैं।